राजनीति

08-Dec-2018 12:44:26 pm
Posted Date

ईवीएम-व्हीव्हीपैट मशीन के आंकड़ों में अंतर आने पर व्हीव्हीपैट से प्राप्त पर्चियों के आधार पर हो मतों की गणना : कांग्रेस

रायपुर, 08 दिसंबर । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक बार फिर से राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर मांग की है कि यदि ईवीएम और वीवीपैट मशीन की गणना में अंतर आता है तो वीवीपैट मशीन से प्राप्त पर्ची से ही मतगणना की जाए। यदि इस तरह की स्थिति बनती है तो संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सभी वीवीपैट मशीन से गणना कराई जाए। 
पीसीसी के महामंत्री गिरीश देवांगन ने आयोग को लिखे पत्र में कहा है कि छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग द्वारा राजनीतिक दलों को मतगणना प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत बताया गया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में रेण्डमाइस विधि से एक व्हीव्हीपैट की गिनती द्वारा ईवीएम मशीनों से प्राप्त परिणाम का मिलान कर सही मतगणना की पुष्टि के प्रावधान की जानकारी दी गई है। इसके अलावा यह भी बताया गया कि दोनों मशीनों का रिजल्ट 99.99 प्रतिशत सही होगा। यदि दोनों में अंतर हुआ तो व्हीव्हीपेट की पर्ची द्वारा प्राप्त गणना को अंतिम मानकर उसी के आधार पर परिणाम घोषित होंगे। श्री देवांगन ने पत्र में आगे लिखा है कि ईवीएम और वीवीपैट मशीन से प्राप्त आंकड़े यदि असमान होते हैं तो संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सभी वीवीपैट से प्राप्त आंकड़ों को सही माना जाए। पत्र में मांग करते हुए कहा गया कि किसी भी केन्द्र में पीठासीन अधिकारी की रिपोर्ट एवं मशीन से प्राप्त संख्या में भिन्नता आने, स्ट्रांग रूम में प्रावधान के अनुरूप फार्म 17 ए, 17 सी, 49 एस नहीं पाए जाने की दिशा में तथा किसी भी विवाद, संदेह, शिकायत की स्थिति में वीवीपैट से प्राप्त पर्ची से मतों की गणना की जाए। उन्होंने पत्र में लिखा है कि भारत निर्वाचन आयोग ने भी चुनाव निष्पक्ष कराने के उद्देश्य से ही वीवीपैट मशीन जो कि क्रास चेकिंग के लिए उपयोगी है, प्रावधान किया है। इसलिए मतों में भिन्नता आने पर वीवीपैट से प्राप्त आंकड़ों से ही मतों की गिनती की जाए। 

Share On WhatsApp