छत्तीसगढ़

16-Aug-2017 11:45:02 am
Posted Date

कम वर्षा से फ सल प्रभावित किसानों को हर संभव मदद दी जाएगी : कलेटर

राजनांदगांव,(आरएनएस)। कलेटर भीम सिंह ने कहा कि इस वर्ष की मानसून की अनियमितता एवं अल्प वर्षा की स्थिति को देखते हुए जिले के सभी सूखा प्रभावित कृषकों को हर संभव मदद उपलध कराई जाएगी। कलेटर भीम सिंह आज 12 अगस्त को कलेटोरेट सभाकक्ष राजनांदगांव में आयोजित राजस्व विभाग की मासिक समीक्षा बैठक में राजस्व अधिकारियों को जिले में सूखे की संभावना को देखते हुए उससे निपटने हेतु पुता इंतिजाम सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए है। कलेटर ने कहा कि राज्य शासन द्वारा सभी सूखा प्रभावित कृषकों को फसल बीमा की राशि प्रदान करने के साथ ही आरबीसी 6(4) जैसे अन्य शासकीय योजनाओं के माध्यम से राहत पहुंचाने की कार्रवाई की जाएगी। बैठक में आज कलेटर ने जिले के राजस्व विभाग के कार्यों की अनुविभाग एवं तहसीलवार विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान कलेटर ने तहसीलदार खैरागढ़ अरूण सोनकर एवं नायब तहसील कार्यालय में पदस्थ रीडर मंगलेश नामदेव के विरूद्ध राजस्व स्टेटमेन गलत बनाए जाने तथा कार्यों में गंभीर लापरवाही एवं उदासीनता बरते जाने के कारण कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए है। राजस्व विभा" की समीक्षा बैठक में आज अपर कलेटर जेके धु्रव सहित सहायक कलेटर डॉ. रवि मिाल, संयुक्त कलेटर रेणुका श्रीवास्तव एवं एमडी तिगाला एवं जिले के सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी तथा राजस्व अधिकारीगण उपस्थित थे। कलेटर ने जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को इस वर्ष की अल्प वर्षा की स्थिति को ध्यान में रखते हुए जलाशयों, नहरों एवं तालाबों से फसलों की सिंचाई हेतु पानी उपलध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होनें किसानों को सिंचाई हेतु नदी-नालों एवं जलाशयों से सिंचाई पंपों के माध्यम से सिंचाई करने की अनुमति प्रदान करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा उन्होनें ट्यूबवेल एवं अन्य सिंचाई पंपों के माध्यम से फसलों की सिंचाई सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यकता अनुसार विद्युत आपूर्ति की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए। इसके लिए उन्होनें विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं मैदानी अमले में पदस्थ कर्मचारियों के साथ समन्वय बनाकर सिंचाई हेतु विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने को कहा। सिंह ने जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को सूखा प्रभावित क्षेत्रों को सूखा घोषित करने हेतु तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए है। बैठक में कलेटर ने राजस्व विभा" के कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए पुराने राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होनें िव व ा िद त - अ िव व ा िद त नामांतरण, बटवारा, सीमांकन आदि प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होनें राजस्व अधिकारियों को एक वर्ष एवं उससे उपर के सभी राजस्व प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। सिंह ने समय सीमा में राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु तहसीलदार मोहला चंद्रवंशी के कार्यों की प्रशंसा भी की। कलेटर ने बुधवार 9 अगस्त को तहसील कार्यालय खैरागढ़ के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार कार्यालय के रीडर मंगलेश नामदेव द्वारा गलत स्टेटमेन बनाए जाने पर गहरी नाराजगी जतायी। उन्होनें गलत स्टेटमेट बनाए जाने पर संबंधित तहसीलदार नायब तहसीलदार एवं रीडरों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। कलेटर ने कहा कि स्टेटमेन गलत पाए जाने पर संबंधित अधिकारी एवं रीडर के विरूद्ध एक-एक वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई की जाएगी। सिंह ने राजस्व अधिकारियों को स्टेटमेन भेजने से पहले उसे प्रमाणित कराने के निर्देश भी दिए। कलेटर ने तहसील कार्यालयों में स्थापित लोक सेवा केन्द्रों के कार्यों की भी विस्तृत समीक्षा की। उन्होनें लोक सेवा केन्द्रों के सामने विभिन्न सेवाओं के लिए लगने वाली निर्धारित शुल्क एवं दस्तावेजों की जानकारी भी प्रदर्शित कराने को कहा। इसके साथ ही उन्होनें लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से आम लोगों को प्रदान की जाने वाली सेवाओं का भी उल्लेख करने को कहा। उन्होनें लोक सेवा केन्द्र में आवेदन करने वाले आवेदकों को अनिवार्य रूप से पावती प्रदान करने तथा लोक सेवा केन्द्रों में आपरेटरों के अलावा अन्य किसी व्यक्ति के प्रवेश वर्जित करने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही उन्होनें आपरेटरों को प्रशिक्षण प्रदान कराने एवं लोक सेवा केन्द्र के सामने उनका नाम एवं मोबाईल नंबर को भी प्रदर्शित कराने को कहा। कलेटर ने जिले के सभी तहसील कार्यालयों को सुसज्जित एवं सर्वसुविधा युक्त बनाने हेतु प्राक्कलन बनाकर कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग को प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। उन्होनें कहा कि जिले के सभी तहसील कार्यालयों में सभी सुविधाएं उपलध कराकर उन्हें मॉडल स्वरूप देने का प्रयास किया जाएगा। कलेटर ने कहा कि जिले के सभी तहसील कार्यालयों में समुचित साफ- सफाई के अलावा शौचालय पेयजल व्यवस्था एवं आ"न्तुकों के लिए बैठने के लिए खुर्सी आदि की व्यवस्थाएं होनी चाहिए। कलेटर ने मलेरिया आदि बीमारियों की शिकायत मिलने पर तत्काल उस क्षेत्र का दौरा कर स्वास्थ्य विभाग से समन्वय बनाकर बचाव आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में जिले के सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार तथा राजस्व अधिकारीगण उपस्थित थे। 

Share On WhatsApp