राजधानी

08-Dec-2018 12:35:01 pm
Posted Date

कार खरीदने के नाम पर बैंक से 20 लाख रुपयें का लोन लेेकर किया धोखाधड़ी

०-लोन लेने के बाद बंद कराया खाता 
रायपुर, 08 दिसंबर। कार खरीदने के लिये 20लाख रुपये सेंट्रल बैंक से लोन लेने के बाद दूसरे बैंक के खाते में पैसा जमा कराकर कार खरीदने से मना कर देने पर बैंक महाप्रबंधक ने आरोपियों के खिलाफ गंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420,467,468,471,34 के तहत मामला दर्ज किया है। 
मिली जानकारी के अनुसार कल्लू राम यादव पिता धनपाल यादव उम्र 55 साल निवासी सहायक महाप्रबंधक सेंट्रल बैंक आफ इण्डिया फ ाफ ाडीह रायपुर दिनांक 07 दिसंबर2018 के 20.15 बजे रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक घटना 30 जून 2014 से 07 जुलाई2014 तक घटना स्थल सेंट्रल बैंक आफ  इण्डिया फ ाफ ाडीह चौक शाखा में कैलाश कुमार सचदेव 42 वर्ष पिता लक्ष्मण सचदेव निवासी 2/16 सेक्टर 1 उदिया सोसायटी टाटीबंद एवं श्रीमति जसमित सचदेव व लोकेश चौबे ने बैंक से 20 लाख रुपये का लोन स्कोडा कार खरीदीने के लिए लिया था जो कार की खरीदी न कर के अपने यश बैंक के खाता में रकम जमा करा दिया और बैंक द्वारा वाहन का रजिस्ट्रीशन पेपर मांग करने पर वाहन का रजिस्ट्रीशन पेपर पेश न कर अपने बैंक के खाता को बंद कर देने पर धोखाधडी किया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। 

Share On WhatsApp