नईदिल्ली। अमेरिका की मोटरसाइकिल क्षेत्र की प्रमुख कंपनी हार्ले के भारत में मनमाने और अचानक अपना कारोबार बंद करने के निर्णय के खिलाफ दिल्ली समेत देशभर में चौदह शहरों में डीलरों के समर्थन में रविवार को डार्क राइड्स रैलियां निकालीं गयीं।
यह रैलियां दिल्ली के अलावा लुधियाना, चंडीगढ़, देहरादून, लखनऊ, , गुडग़ांव, जयपुर, इंदौर, भोपाल, रायपुर, कोलकाता, भुवनेश्वर, मुंबई और गुवाहाटी में निकाली गईं जिसमें सैकड़ों सवारियां ने शिरकत की।
कंपनी के निदेशक दीपेश तंवर जिन्होंने डीलरों के समर्थन में इस्तीफा दे दिया है परिचालन बंद करने के निर्णय पर कहा, हार्ले डेविडसन संचालन को अचानक बंद करने के कदम से भारत में उन डीलरों को बड़ा नुकसान होगा, जिन्होंने व्यवसाय में करोड़ों का निवेश किया है। आम उपभोक्ता जिन्होंने बाइक खरीदी हैं,उनका भी राइडिंग मनोबल हतोत्साहित होगा। आम उपभोक्ता जिन्होंने बाइक खरीदी हैं उन्हें स्पेयर पार्ट्स और सेवाएं नहीं मिलने से कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। हार्ले डेविडसन डीलर्स एसोसिएशन के साथ-साथ हार्ले ओनर्स ग्रुप और फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने रैलियों को समर्थन दिया। रैली में शामिल कंपनी के बाइक क्रेताओं ने कहा,ये डार्क राइड हार्ले डेविडसन द्वारा डीलरों के काम बंद होने से दिक्कतों को उजागर करने के लिए आयोजित की गई।