व्यापार

22-Nov-2020 11:34:55 am
Posted Date

गेहूं,आटे,गुड़ में तेजी; चुनिंदा दालें नरम; खाद्य तेल में घटबढ़

नईदिल्ली। विदेशों में खाद्य तेलों की कीमतों में रही घटबढ़ के बीच घरेलू बाजार में बीते सप्ताह इनके भाव में मिश्रित रुख रहा। इस दौरान आटे, गेहूं और गुड़ के भाव बढ़ गये जबकि चावल और चुनिंदा दालों में नरमी रही।
तेल तिलहन : विदेशों में मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का जनवरी वायदा 40 रिंगिट की साप्ताहिक गिरावट के साथ 3,355 रिंगिट प्रति टन पर आ गया। दिसंबर का अमेरिकी सोया तेल वायदा हालांकि 1.24 सेंट की तेजी में 38.35 सेंट प्रति पाउंड बोला गया।
स्थानीय बाजार में सोया रिफाइंड 293 रुपये,सरसों तेल और वनस्पति 146 रुपये प्रति च्ंिटल महंगा हो गया जबकि पाम ऑयल 220 रुपये तथा सूरजमुखी तेल 30 रुपये प्रति च्ंिटल सस्ता हो गया। मूंगफली तेल के दाम स्थिर रहे।
सप्ताहांत पर सरसों तेल 13,919 रुपये, मूँगफली तेल 17,216 रुपये, सूरजमुखी 12,821 रुपये, सोया रिफाइंड 11,282 रुपये, पाम ऑयल 10,110 रुपये, वनस्पति 11,282 रुपये प्रति च्ंिटल रहा।

Share On WhatsApp