आज के मुख्य समाचार

21-Nov-2020 12:27:26 pm
Posted Date

जूनियर ट्रंप को हुआ कोरोना

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बड़े पुत्र डोनाल्ड ट्रंप जूनियर इस सप्ताह के शुरुआत में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद से वह चरेंटीन में रह रहे हैं। उनके प्रवक्ता ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। प्रवक्ता ने एनबीसी न्यूज के हवाले से बताया कि डॉन इस सप्ताह के शुरुआत में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे और उनका नतीजा आने के बाद से वह अपने कैबिन में चरेंटीन में रह रहे हैं। वह लक्ष्णरहित हैं और सभी दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि गत दो अक्टूबर को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।

Share On WhatsApp