राज्य

08-Dec-2018 12:20:58 pm
Posted Date

पंचायत चुनाव के 8 वें चरण के लिए मतदान जारी

श्रीनगर,08 दिसंबर । जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव के आठवें चरण का मतदान 2,600 से अधिक मतदान केन्द्रों पर शनिवार सुबह शुरू हो गया। यह चुनाव कुल नौ चरणों में होना है। मिली जानकारी के अनुसार 2,633 मतदान केन्द्रों पर सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ। इनमें से 550 कश्मीर संभाग में और 2083 मतदान केन्द्र जम्मू संभाग में हैं। उन्होंने बताया कि 361 मतदान केन्द्रों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है, जिनमें 550 कश्मीर संभाग और 190 जम्मू संभाग में हैं। छठे चरण में कुल करीब 6,304 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 331 सरपंच और 2007 पंच सीट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। 43 सरपंच और 681 पंच निर्विरोध चुने जा चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि चुनाव सुगम तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा सहित तमाम उपाय किए गए हैं। जम्मू कश्मीर पंचायत चुनाव में पहले चरण का मतदान 17 नवंबर को हुआ था जिसमें 74.1 प्रतिशत वोट पड़े थे। 20 नवंबर को दूसरे चरण में 71.1 प्रतिशत मतदान हुआ था। तीसरे चरण में 75.2 प्रतिशत और चौथे चरण में 71.3 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं, पांचवें चरण में 71.1 प्रतिशत, छठे में 76.9 प्रतिशत और सातवें चरण में 73.8 प्रतिशत मत पड़े थे।

Share On WhatsApp