आज के मुख्य समाचार

19-Nov-2020 12:58:08 pm
Posted Date

समोआ में सामने आया कोरोना का पहला मामला

एपिया। समोआ में कोरोना वायरस (कोविड-19) का पहला मामला सामने आया है। यह जानकारी समोआ के अखबार द समोआ आब्जर्वर ने दी है। अखबार ने समोआ के प्रधानमंत्री तुइलापा सैलेल मलीएलेगाओई के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि ऑकलैंड से गत शुक्रवार को लौटे एक नाविक को चरंटीन केंद्र में रखा गया है।
वहीं दूसरे की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।मलीएलेगाओई ने बताया कि मरीज को इस समय एक अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है।उल्लेखनीय है कि टोंगा तथा नौरू जैसे कुछ द्वीपीय देश कोरोना वायरसे मुक्त हैं।

Share On WhatsApp