Posted Date
कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की दूसरी जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी है। उन्होंने टेलीग्राम पर वीडियो पोस्ट कर कहा, दुर्भाग्य से मेरी दूसरी जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है, लेकिन मैं प्रत्येक दिन काम कर रहा हूं। मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं। आज वास आ रही है, मेरी ताकत लौट रही है।
इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति की प्रवक्ता इयूलिजा मेंडेल था कि श्री जेलेंस्की के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि श्री जेलेंस्की ने नौ नंबर को खुद को कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी। बाद में राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख एंड्री यरमैक ने कहा कि वह भी कोविड-19 से संक्रमित हैं। श्री येरमैक के सलाहकार मिखाइल पोडोलीक ने 12 नवंबर को कहा कि श्री जेलेंस्की और श्री येरमैक का कीव स्थित एक अस्पताल में उपचार चल रहा है।
Share On WhatsApp