आज के मुख्य समाचार

19-Nov-2020 12:53:41 pm
Posted Date

ईरान में ट्रेन हादसे में 20 घायल

तेहरान । ईरान में दो ट्रेनों की टक्कर में कम से कम लोग घायल हुए हैं। तास्नीम न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार ईरान के पश्चिमोतर प्रांत काज्विन में एक यात्री ट्रेन मालवाहक ट्रेन से टकरा गयी।
ईरान के आपातकालीन संगठन के प्रमुख मोज्तबा खालिदी के अनुसार सभी घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है। उन्होंने कहा,  इस हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। अधिकारियों का मानना है कि यह हादसा रेलवे कर्मचारियों की वजह से हुआ।

Share On WhatsApp