आज के मुख्य समाचार

17-Nov-2020 2:41:10 pm
Posted Date

मैक्सिको में टैंकर विस्फोट, 14 लोगों की मौत

मैक्सिको सिटी । मैक्सिको में तेपिक-ग्वाडलजारा राजमार्ग पर सोमवार को गैस से भरे टैंकर की एक वाहन के साथ टक्कर के बाद विस्फोट होने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई। नायारिट राज्य अभियोक्ता कार्यालय ने यह जानकारी दी है। कार्यालय ने सोमवार को ट्वीट किया, हम इस समय एक और व्यक्ति की मृत्यु की पुष्टि कर रहे हैं, आज सुबह तेपिक-ग्वाडलजारा राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में कुल 14 लोगों की जान चली गई। उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना कल उस समय हुई जब गैस से भरे टेंकर की एक अन्य वाहन की भिडंत हो गयी। टैंकर के पलट जाने से उसमें विस्फोट हो गया। हादसे के बाद लगभग दो हेक्टयर इलाके में आग फैल गई और तीन अन्य वाहन जलकर खाक हो गये।

Share On WhatsApp