आज के मुख्य समाचार

17-Nov-2020 12:13:36 pm
Posted Date

सुशासन की नकली बुनियाद बचाने अमानवीय कदम ज्यादा बड़ा अपराध

महिला को जिंदा जलाने के मामले में राहुल ने नीतीश पर साधा निशाना 
नईदिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार के वैशाली के देसरी में छेडख़ानी का विरोध करने पर जिन्दा जलायी गई 20 वर्षीय युवती के हत्यारों को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने  मंगलवार को कहा कि चुनावी फायदे के वास्ते सुशासन की नकली बुनियाद खिसकने से बचाने के लिए अमानवीय कदम ज्यादा बड़ा अपराध और खतरनाक प्रवृति है। राहुल गांधी ने बिहार सरकार पर हमला करते हुए ट्वीट किया है। राहुल ने इससे जुड़ी एक अखबार की खबर शेयर कर लिखा- किसका अपराध ज़्यादा ख़तरनाक है- जिसने ये अमानवीय कर्म किया? या  जिसने चुनावी फ़ायदे के लिए इसे छुपाया ताकि इस कुशासन पर अपने झूठे सुशासन की नींव रख सके?

Share On WhatsApp