आज के मुख्य समाचार

17-Nov-2020 12:10:56 pm
Posted Date

एमटीएनएल कार्यालय में आग लगी

नईदिल्ली। राजधानी में किदवई भवन की छठवीं मंजिल पर स्थित महानगर टेलीफोन निगम (एमटीएनएल) के कार्यालय में मंगलवार की सुबह आग लग गयी।अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब 10.00 बजे एमटीएनएल कार्यालय में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद 15 दमकलों को मौके पर भेजा गया। पौन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया , हालांकि इसे ठंडा करने की प्रक्रिया अभी जारी है।
उन्होंने बताया कि घटना में किसी के आग की चपेट आने की रिपोर्ट नहीं है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है और जांच के बाद इस संबंध में जानकारी मिल सकेगी।

Share On WhatsApp