Posted Date
वियना। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के लगातार प्रकोप के मद्देनजर ऑस्ट्रिया में दूसरे चरण का लॉकडाउन लागू किया गया है जो कम से कम आगामी छह दिसम्बर तक प्रभावी रहेगा। ऑस्ट्रियाई सरकार ने सामान्य लॉकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण इस बार सख्त लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया है। ऑस्ट्रिया में अब तक 2,08,613 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं और 1887 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,29,671 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है।
Share On WhatsApp