Posted Date
चिसीनाउ। यूरोपीय देश माल्डोना में राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी ऑफ एक्शन एंड सॉलिडेरिटी के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री माइआ सैंडू को दूसरे चरण में 56.28 प्रतिशत मत प्राप्त हुए है। केंद्रीय चुनाव आयोग (सीईसी) ने बताया कि देश के अधिकांश क्षेत्रों में मतपत्रों की शतप्रतिशत गिनती के बाद श्री सैंडू को 56.28 प्रतिशत मत प्राप्त हुए है। जबकि राष्ट्रपति इगोर डोडोन को 43.72 प्रतिशत मत मिले है। अमेरिका और कनाडा से आने वाले मतपत्र अभी भी परिष्कृत किया जा रहा है।
Share On WhatsApp