Posted Date
संयुक्त राष्ट्र। लीबिया में राजनीतिक वार्ता फोरम ने एक सप्ताह के भीतर ऑनलाइन बातचीत शुरू करने पर सहमति जतायी है।
लीबिया में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन प्रमुख एवं कार्यवाहक विशेष दूत स्टेफनी विलियम्स ने रविवार की रात संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, हम इस मसले पर काम जारी रखेंगे। हम अगले सप्ताह होने वाली बैठक में इस पर चर्चा करने जा रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि सदस्यों के चयन के लिए शीघ्र ही निर्णय ले लिया जाएगा।
सुश्री विलियम्स ने कहा कि अब तक की वार्ता में अच्छी प्रगति हुई है तथा अगली बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए होगी। उन्होंने कहा, हमें अभी भी बहुत काम हैं। हम एक सप्ताह में वर्चुअल बैठक के लिए सहमत हुए हैं। आने वाले दिनों में मैंने फोरम को चुनाव के लिए संवैधानिक आधार पर एक समिति बनाने के लिए सदस्यों के चयन करने के लिए कहा है।
Share On WhatsApp