Posted Date
नईदिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को धनतेरस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, सुख-समृद्धि एवं धन-धान्य के पावन पर्व धनतेरस की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ। आप सभी का जीवन खुशियों से भरा रहे, सभी स्वस्थ रहें ऐसी प्रभु से प्रार्थना है। उन्होंने कहा धनतेरस दीपावली से एक दिन पहले मनाया जाता है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर और कोरोना वायरस (कोविड-19) मामलों में वृद्धि के कारण उपजे स्वास्थ्य संकट के मद्देनजर सभी प्रकार के पटाखों पर प्रतिबंध लगाया है।राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को इस जानलेवा वायरस के कारण सबसे अधिक 104 मरीजों की मौत हुई है।
Share On WhatsApp