Posted Date
न्याय साक्षी/रायगढ़। कलेक्टर भीम सिंह द्वारा जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि और मरीजों की मृत्यु के कारणों की समीक्षा के दौरान मेडिकल कालेज के डीन डॉ.लुका ने कलेक्टर सिंह को बताया कि अचानक शरीर में कमजोरी (वीकनेस)का अनुभव होने पर भी कोरोना जांच कराया जाना आवश्यक है। कोरोना संक्रमण के लक्षणों सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार होना, स्वाद तथा सुगंध नहीं ज्ञात नहीं होना (लॉस ऑफ स्मेल-लॉस आफ टेस्ट)के साथ-साथ कमजोरी (वीकनेस)और लॉस ऑफ हेपेटाइट के लक्षण भी कोरोना संक्रमण के संकेत हो सकते है अत: किसी भी व्यक्ति को ऐसा अनुभव होने पर उनका सेंपल लेकर कोरोना जांच किया जाना आवश्यक है।
Share On WhatsApp