छत्तीसगढ़

11-Nov-2020 3:14:11 pm
Posted Date

किराना स्टोर में अवैध रूप से फटाखों के संग्रहण की सूचना पर तमनार पुलिस की कार्यवाही

न्याय साक्षी/रायगढ़। तमनार पुलिस की टाउन पेट्रोलिंग स्टाफ द्वारा दिनांक 10/11/2020  को पेट्रोलिंग दौरान मुखबीर सूचना पर ग्राम धौंराभांठा के प्रतीक अग्रवाल के किराना स्टोर में  अवैध रूप से फटाखा संग्रहण कर बिक्री करने हेतु रखे होने की सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया। आरोपी के किराना स्टोरर से पुलिस को रेड में 52,385 रूपये के विभिन्न प्रकार के फटाके मिले हैं। आरोपी प्रतीक अग्रवाल निवासी धौंराभाठा थाना तमनार से फटाखे जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 9 ख भारतीय विस्फोटक अधिनियम की कार्यवाही की गई है।

 

Share On WhatsApp