छत्तीसगढ़

11-Nov-2020 3:11:14 pm
Posted Date

फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी

न्याय साक्षी/रायगढ़। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 1.1.2021 के संदर्भ में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है। जिसके तहत प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 16 नवम्बर 2020 (सोमवार), दावा/आपत्ति प्रस्तुत करने की अवधि 16 नवम्बर 2020 (सोमवार) से 15 दिसम्बर 2020 (मंगलवार) तक, दावा/आपत्तियों का निराकरण 5 जनवरी 2021 (मंगलवार), डाटाबेस का अद्यतनीकरण एवं पूरक सूची का मुद्रण 14 जनवरी 2021 (गुरूवार) एवं मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2021 (शुक्रवार) निर्धारित की गई है। उक्त कार्यक्रम अंतर्गत जिले के 5 विधानसभा क्षेत्रों में स्थापित 1470 मतदान केन्द्रों में नियुक्त बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा 16 नवम्बर 2020 से 15 दिसम्बर 2020 तक घर-घर जाकर सत्यापन के दौरान ऐसे मतदाताओं जिनकी उम्र 01.01.2021 को 18 वर्ष पूर्ण हो गये है उनसे मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिये फार्म-6 भराया जावेगा साथ ही ऐसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो गई हो या स्थायी रूप से अन्यत्र चले गये हो उनके फार्म-7 भरा जाकर मतदाता सूची से नाम विलोपित किये जाने की कार्यवाही की जावेगी एवं मतदाता सूची में जिन मतदाताओं के नाम में त्रुटि/आयु में त्रुटि/पता में सुधार की आवश्यकता हो उनके फार्म-8 भरा जाकर संशोधन की कार्यवाही की जावेगी। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान प्राप्त फर्मो का निराकरण 5 जनवरी 2021 तक किया जाकर डाटा बेस का अद्यतनीकरण एवं पूरक सूची तैयारी/मुद्रण दिनांक 14 जनवरी 2021 तक करते हुये 15 जनवरी 2021 को पूरक सूची के साथ मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जावेगा।

 

Share On WhatsApp