छत्तीसगढ़

11-Nov-2020 3:08:54 pm
Posted Date

सड़क किनारे पड़े व्यक्ति के उपर चढ़ी अज्ञात वाहन,इलाज के दौरान मौत

मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस
रायपुर। सड़क किनारे अंधेरे में पड़े व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने एक्सीडेन्ट कर दिया। जिसके चलते उपचार के दौरान उसकी अस्पताल में मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट तेलीबांधा थाने में दर्ज की गई है। 
मिली जानकारी के अनुसार पुराना काशीरामनगर तेलीबांधा निवासी पिताम्बर साहु 50 वर्ष को लाभाण्डी शराब भट्ठी के पास अंधेरे में शराब के नशे में पड़े हुआ था तभी 9 नवंबर को रात्रि 7.30 बजे किसी अज्ञात वाहन ने एक्सीडेन्ट कर दिया। इसके चलते सिर व सीने में गंभीर चोट आने पर उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था,जहां उपचार के दौरान 10 नवंबर को रात्रि 12.45 मिनट पर उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने अस्पताल में पहुंचकर मृतक के परिजनों व शराब भट्ठी के पास मौजूद लोगों के बयान लेने पर उन्होंने बताया कि मृतक रोजी मजदूरी का काम करता था व नशे का आदी था जिसके चलते ज्यादातर समय शराब भट्ठी के आस-पास दिखाई देता था। घटना वाले दिन नशे में होने के चलते वह सड़क किनारे अधेंरे में पड़ा हुआ था तभी किसी अज्ञात चार पहिया वाहन ने एक्सीडेन्ट की दिया। जिसके बाद आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना 112 को देने पर उसे मेकाहारा अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती किया गया था ,जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।  घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध कायम कर मर्ग कायम कर लिया है। 

Share On WhatsApp