दोनों आरोपी कोतरारोड़ पुलिस की हिरासत में
न्याय साक्षी/रायगढ़। कोतरारोड़ राइनो को किरोड़ीमलनगर दिनांक 11.11.2020 के दोपहर करीब 12.00 बजे शराब भट्टी के पास एक व्यक्ति से रूपये लूटपाट का इंवेट मिला। इंवेट पर तत्काल मौके पर कोतरारोड़़ राइनो मौके पर पहुंची कॉलर आसनारायण यादव निवासी ग्राम बेला थाना ईसुआपुर जिला छपरा सारन (बिहार) हा0मु0 किरोडीमल नगर वार्ड नं. 03 मौके पर मिला जो राइनो स्टाफ को लूटपाट होने की जानकारी दिया। राइनो स्टाफ आरोपियों के संबंध में पूछताछ कर कॉलर/पीडित को थाना कोतरारोड़ लेकर आये। पीडित आसनारायण यादव ने बताया कि किरोडीमलनगर में शेखावत का किराये का मकान में किराये में रहता है तथा जिंदल कंपनी में आर.एम.एच. 3 वेल्डर का काम करता है। दिनांक 11.11.2020 को सुबह करीब 11.30 बजे स्क्चढ्ढ किरोड़ीमलनगर के एटीएम से 7,000 रूपये निकाला और किरोड़ीमलनगर के शराब भ_ी से एक पाव प्लेन शराब लेकर पास के दुकान के पास शराब पिया और घर तरफ जाने लगा कि करीब 12.00 बजे आसनारायण को बीरू और सन्नी नाम के दो व्यक्ति मिले जो उससे शराब पीने के लिए पैसा मांगने लगे, आसनारायण द्वारा रूपये नहीं देने पर दोनों उसके पैंट के पीछे पैकेट में रखे हुये 6,500 रूपये तथा सामने पैकेट में रखा 420 रूपये और मोबाइल को छिन लिये। दोनों व्यक्ति आसनाराण से धक्का मुक्की किये बाद में आसनारायण के मोबाइल को वहीं फेंक दिये और रूपये को लेकर किसी को घटना नहीं बताने की धमकी दिये। पीडि़त की रिपोर्ट पर थाना कोतरारोड़ में आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 224/2020 धारा 392 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया। कोतरारोड़ पुलिस पीडि़त को लेकर घटनास्थल पहुंचे जहां आसपास के लोगों से पूछताछ में किरोड़ीमल के वीरू और सन्नी द्वारा वारदात को अंजाम देने की जानकारी दिए जिस पर कोतरारोड पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। आरोपियों से लूट की रकम जप्त की गई है, कल दोनों आरोपियों को रिमांड पर भेजा जावेगा।