छत्तीसगढ़

11-Nov-2020 2:09:51 pm
Posted Date

धनतेरस के पूर्व अच्छी ग्राहकी से बाजार हुआ गुलजार

रायपुर। धनतेरस पर्व के साथ ही कल से दीपोत्सव का आगाज हो जाएगा। धनतेरस के लिए बाजार सजकर तैयार हो चुका है और अब लोग कोरोना की परवाह किए बगैर खुलकर खरीददारी कर रहे हैं। बाजार में अब अच्छी ग्राहकी से ज्यादा रौनकता दिख रही है। 
कल 12 नवंबर को धनतेरस पर्व के साथ ही दीपावली पर्व की शुरूआत हो जाएगी। धनतेरस में ग्राहकों को लुभाने के लिए बाजार में तरह-तरह के ऑफर आ चुके हैं। धनतेरस में लोगों को ज्वेलरी लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सराफा लाइन में भी तरह-तरह के ऑफर चल रहे हैं। इसी तरह होम एम्पलायंस, बर्तन दुकान और इलेक्ट्रानिक सेक्टर में इस समय ग्राहकी जोरदार हो रही है। धनतेरस में खरीददारी करना काफी शुभ माना जाता है। इसीलिए अधिकांश जनों ने अपने-अपने स्तर पर पहले से ही सोना-चांदी खरीदी के लिए बुकिंग कर ली थी। हालांकि कोरोनाकाल में आर्थिक मंदी का असर भी दिख रहा है, फिर भी लोग अपनी बचत के अनुसार खरीददारी करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। इसी तरह बर्तन दुकानों में भी अब काफी अच्छी ग्राहकी शुरू हो गई है। शहर के गोलबाजार स्थित बर्तन दुकानों तथा होम एम्पलायंस की दुकानों में भी ग्राहकों की आवाजाही बढ़ चुकी है। इस समय इलेक्ट्रानिक सेक्टरों में अच्छी ग्राहकी देखने को मिल रही है। धनतेरस में नए मोबाइल फोन तथा टीवी, फ्रिज तथा घर की जरूरत की वस्तुएं खरीदने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसके चलते इलेक्ट्रानिक सेक्टर अच्छी ग्राहकी से गुलजार बना हुआ है। व्यापारियों का स्पष्ट मत है कि कल धनतेरस के अवसर पर बाजार में त्योहारी ग्राहकी और बेहतर होगी और आने वाले दो-तीन दिनों में अधिकांश सेक्टरों में अच्छी ग्राहकी होगी। 

 

Share On WhatsApp