छत्तीसगढ़

11-Nov-2020 2:09:33 pm
Posted Date

दुकान से एक बाक्स शर्ट चोरी कर तीन बाईक सवार हुए फरार,मामला दर्ज

रायपुर। ठेला लगाकर फुटपाथ पर कपड़ा बेच रहे व्यक्ति के ठेला के पास रखे एक बाक्स कपड़ा बाईक सवार चोरी कर लिये। घटना की रिपोर्ट उरला थाने में दर्ज की गई है। 
मिली जानकारी  के अनुसार वार्ड क्रमांक 32 गांधीनगर बीरगांव उरला निवासी अमर साहु 36 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थी कपड़ा दुकान फुटपाथ पर लगाकर बेचता है। 8 नवंबर को 7.15 बजे पीडि़त के ठेला में ग्राहकों की भीड़ देखकर बाईक सवार तीन अज्ञात व्यक्ति आकर रुके व कुछ देर बाद चले गए। रात में दुकान बंद करते समय शक होने पर कपड़ा चेक करने के दौरान ठेला के सामने रखा कपड़ा का एक बाक्स जिसमें 28 नग शर्ट कीमत 3724 रुपयें था। नही मिला जिसके बाद कपड़ा दुकान के सामने लगे सीसी केमरा फुटेज चेक करने पर बाईक सवार तीन व्यक्ति कपड़ा का पेटी चोरी करके ले जाते दिख रहे है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात बाईक सवार के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है। 

 

Share On WhatsApp