छत्तीसगढ़

11-Nov-2020 2:04:26 pm
Posted Date

खाद्य विभाग की टीम ने मिष्ठान दुकानों से कलेक्ट किया सैंपल

रायपुर। दीपावली में मिलावटी और अमानक खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के उद्देश्य से खाद्य विभाग की टीम लगातार जांच कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में विभागीय टीम ने कई मिष्ठान दुकानों से सेंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेज दिया है। 
खाद्य विभाग के वरिष्ठ अफसरों के दिशा-निर्देश पर टीम ने शहर के कई मिष्ठान दुकानों पर औचक जांच-पड़ताल करते हुए बिक्री के लिए रखी मिठाईयों, ड्राय फू्रट, सोनपापड़ी, खोवा आदि का नमूना कलेक्टर करते हुए सैंपल जांच के लिए भेज दिया है। टीम को शंका है कि इन खाद्य पदार्थों में मिलावट  हो सकता है, चूंकि त्योहारी सीजन है लिहाजा अधिकांश व्यापारी मुनाफे के लालच में इस तरह की मिलावट करने से नहीं चूकते। लिहाजा टीम ने अलग-अलग मिठाईयों व अन्य खाद्य पदार्थों का नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया है। 

Share On WhatsApp