Posted Date
रायपुर। प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल की अध्यक्षता में आज यहां रायपुर में उनके निवास कार्यलय में अंतर विभागीय समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में भूमि आबंटन संबंधी आवेदनों पर विचार-विमर्श किया गया और चार प्रकरणों को स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की सचिव सुश्री रीता शांडिल्य, विशेष सचिव आवास एवं पर्यावरण श्री अंकित आंनद, विशेष सचिव वित्त विभाग श्रीमती शीतल शाश्वत वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Share On WhatsApp