आज के मुख्य समाचार

11-Nov-2020 1:56:53 pm
Posted Date

बिहार में बहार है, एनडीए का कमाल है: जावड़ेकर

कहा-मोदी देश के सबसे विश्वसनीय नेता
नईदिल्ली। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बुधवार को कहा देशभर के चुनावी नतीजों ने फिर से साबित किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सबसे विश्वसनीय नेता हैं ।
बिहार विधानसभा के मंगलवार को आये नतीजों में राजग ने लालू यादव के पुत्र तेजस्वी यादव के महागठबंधन को कड़े मुकाबले में हराकर राज्य की सत्ता पर फिर कब्जा किया है। इसके अलावा गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश समेत कई अन्य राज्यों के उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जोरदार जीत हासिल की है। जावड़ेकर ने आज ट्वीट किया, बिहार में बहार है, एनडीए का कमाल है। देश भर के चुनावी नतीजों ने फिर से साबित किया है कि नरेंद्र मोदी देश के सबसे विश्वसनीय नेता हैं। जनता का अपार प्यार और विश्वास उनको मिला है। 

Share On WhatsApp