गर्लफेंड के साथ भागने की फिराक में था
नईदिल्ली। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को बढ़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने एनकाउंटर के बाद 6 लाख रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार जब पुलिस और बदमाश के बीच एनकाउंटर हुआ तो वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ भागने की फिराक में था। इस बीच भनक लगने पर पुलिस ने चारों ओर से घेर लिया।
रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सुभाष नगर पार्क इलाके में बुधवार सुबह हुए एनकाउंटर के बाद कुख्यात और 6 लाख रुपये के इनामी बदमाश हाशिम को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि वह अपनी गर्लफ्रेंड़ को लेकर भागने की तैयारी में था। वहीं, पुलिस से घिरने के बाद बदमाश हाशिम ने फायरिंग शुरू कर दी, इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश हाशिम के पैर में गोली लगी है। इसके बाद उसे अस्पताल में इलाज के बाद गिरफ्तार कर लिया। फायरिंग के दौरान उसकी गर्लफ्रेंड आसपास ही मौजूद थी।
दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, हाशिम के आने की सूचना पर सुभाष पार्क में और आसपास जाल बिछाया गया गया था। बुधवार तड़के लगभग 5.45 बजे हाशिम बाबा को अपनी गर्लफ्रेंड के साथ घर से निकलते हुए देखा गया। इसके बाद वह घर के सामने खड़ी मोटरसाइकिल की ओर बढ़ा। इस दौरान मोटरसाइकिल पर बैठने के दौरान पुलिस की उपस्थिति की भनक लगते ही उसने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लग गई।
बताया जा रहा है कि आरोपित बदमाश हाशिम ने 3 राउंड फायर किए और जवाब में पुलिस ने 5 राउंड फायरिंग की। पुलिस ने हाशिम के पास से 9 एमएम की पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। इसी के साथ कुछ खाली कारतूस भी बरामद हुए हैं।