आज के मुख्य समाचार
11-Nov-2020 1:55:26 pm
Posted Date
- श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने बुधवार को घेराबंदी और तलाश अभियान (कासो) चलाया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शोपियां के तुकवानगाम में आज सुबह आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना के बाद जम्मू- कश्मीर पुलिस की विशेष अभियान समूह (एसओजी), सेना और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया।
सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा बलों के जवान घर-घर जाकर तलाशी ले रहे हैं। इसके अलावा आसपास के खेतों और बगीचों में भी तलाशी की जा रही है। अंतिम सूचना मिलने तक अभियान जारी था।
Share On WhatsApp