Posted Date
तेल अवीव। इजराइल एयरलाइन ने बहरीन के लिए पहली सीधी फ्लाइट की घोषणा की है। सितम्बर में दोनों देशों के बीच संबंधों के सामान्य होने की घोषणा किए जाने के बाद इस फ्लाइट को शुरू किया गया है। एयरलाइन की ओर से जारी बयान के अनुसार इस फ्लाइट का संचालन तेल अवीव के बाहर बेन गूरियन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बहरीन की राजधानी मनामा के पास स्थित बहरीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक किया जाएगा।
पहले चरण में इस नए रूट पर दो साप्ताहिक उड़ानों का संचालन किया जाएगा। इसकी शुरुआत जनवरी 2021 से होगी। दरअसल सउदी अरब ने सितम्बर के शुरुआत में अपने क्षेत्र में इजरायली हवाई जहाजों को आने की अनुमति दी थी, जिसके बाद इस सीधी उड़ान का संचालन संभव हो पाया है। सितम्बर में इजएयर की ओर से घोषणा की गई थी कि वह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के लिए सीधी फ्लाइट का संचालन करेगा।
Share On WhatsApp