छत्तीसगढ़

09-Nov-2020 2:52:32 pm
Posted Date

खरसिया स्थित शासकीय नजूल भूमि की नीलामी 25 नवम्बर को

न्याय साक्षी/रायगढ़। खरसिया स्थित शासकीय रिक्त नजूल भूमि खसरा नंबर 445/1 क्षेत्रफल 950 वर्गफुट, 445/1 क्षेत्रफल 570 वर्गफुट एवं 20/1 क्षेत्रफल 600 वर्गफुट की खुली नीलामी 25 नवम्बर 2020 को किया जाना प्रस्तावित है। प्रस्तावित नीलामी के लिये नीलामी समिति का गठन किया गया है। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं नजूल अधिकारी खरसिया को अध्यक्ष बनाया गया है तथा सदस्य में मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद खरसिया, तहसीलदार खरसिया, उपकोषालय अधिकारी खरसिया तथा उप पंजीयक खरसिया को शामिल किया गया है। समस्त सदस्यगण 25 नवम्बर को दोपहर 12 बजे तहसील कार्यालय परिसर खरसिया में उपस्थित होकर उपरोक्त भू-खण्डों को पृथक-पृथक विधिवत नीलामी की कार्यवाही पूर्ण करेंगे।

 

Share On WhatsApp