छत्तीसगढ़

09-Nov-2020 2:51:53 pm
Posted Date

केनन डिजीटल कैमरा क्रय के लिए 23 नवम्बर तक निविदा आमंत्रित

न्याय साक्षी/रायगढ़। जिला पंचायत कार्यालय रायगढ़ में शासन के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार तथा सफलता की कहानी निर्माण हेतु गुणवत्तापूर्ण विडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी हेतु डिजीटल कैमरा (केनन ईओएस आर-6 मिररलेस डिजीटल कैमरा)की आवश्यकता है। पंजीकृत फर्मो से निविदा मुहर बंद लिफाफे से स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक से 23 नवम्बर 2020 तक अपरान्ह 3 बजे तक आमंत्रित किया गया है। निर्धारित समय के पश्चात प्राप्त होने वाले निविदा पत्रों को स्वीकार नहीं किया जायेगा। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिये जिला पंचायत रायगढ़ में संपर्क किया जा सकता है।

 

Share On WhatsApp