छत्तीसगढ़

09-Nov-2020 2:51:37 pm
Posted Date

आईटीआई पासआउट छात्र प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने जमा कर सकते है बायोडाटा

न्याय साक्षी/रायगढ़। कलेक्टर  भीम सिंह के निर्देशानुसार रायगढ़ जिले के विभिन्न उद्योगों में आईटीआई पास छात्रों के लिये अप्रेंटिसशिप हेतु उद्योगों से समन्वय कर रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा। जिले के समस्त व्यवसायों के आईटीआई पास छात्र अपना बायोडाटा, प्रमाण-पत्र शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में आकर प्लेसमेंट अधिकारी  देव सिंग नागेश (मोबा.9131749866)के पास जमा कर सकते है। अत:रोजगार मेला की तिथि बाद में घोषित किया जायेगा।

 

Share On WhatsApp