Posted Date
मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को लगातार छठवें दिन घरेलू बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक जोरदार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे।
कारोबार के अंत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 704.37 अंक या 1.68 फीसदी बढ़कर 42,597.43 के सतर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 197.50 अंक या 1.61 फीसदी की बढ़त के साथ 12,461 के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी पर डिविज लैब्स, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक टॉप गेनर रहे। दूसरी ओर सिप्ला, अडाणी पोर्ट्स, आईटीसी, मारुति सुजुकी और डॉ रेड्डीज लैब्स टॉप लूजर रहे। इसके अलावा सभी सेक्टोरल इंडेक्स बैंक और ऊर्जा के नेतृत्व में हरे रंग में बंद होने में कामयाब रहे। सभी में दो फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में क्रमश: एक फीसदी और 0.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई।
Share On WhatsApp