छत्तीसगढ़

09-Nov-2020 1:22:13 pm
Posted Date

डोंगाघाट में स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत जनता की हुई जांच

मुख्यमंत्री के सपनों को साकार करने संसदीय सचिव व महापौर ने छेड़ा अभियान
रायपुर। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत मोबाइल स्वास्थ्य युनिट? दूसरे दिवस शिव मंदिर के डोंगाघाट में पहुंची। इस दौरान संसदीय सचिव रेखचंद महापौर सफीरा साहू भी शिरकत किये और लोगों को स्वास्थ्य जांच हेतु प्रेरित किया।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत पूरे प्रदेश में नगरीय निकाय क्षेत्रों के निचली बस्तियों में रहने वालों तक स्वास्थ्य सुविधाएं घर पहुंच हो,इसके उद्देश्य से यह योजना लागू की गई है जिसमें चिकित्सकों के दलों के साथ स्वयं संसदीय सचिव रेखचंद जैन व महापौर श्रीमती सफीरा साहू जनता के बीच पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। डोंगाघाट के निवासियों ने भी  संसदीय सचिव व विधायक रेखचंद जैन व महापौर श्रीमती सफीरा साहू की बातों को गंभीरता से लेकर अपना स्वास्थय जांच करवाया जिसके बाद उन्हें नि: शुल्क  दवाईयां दी गई। इस दौरान जनता के मन से डर निकालने   महापौर श्रीमती सफीरा साहू व जिला महामंत्री अनवर खान ने भी अपना रक्त चाप जांच कराया। इस दौरान चिकित्सक खिलेश्वर साहू व स्टाफ के अलावा निगम व श्रम विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा भी इस अभियान में लगे हुए। संसदीय सचिव रेखचंद जैन का कहना है कि हर वर्ग को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो इसलिए संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव व नगरीय निकाय मंत्री शिवलाल डहरिया द्वारा संसाधन उपलब्ध करा रहें हैं, जनता को बढ़- चढ़ कर इन शिविरों में अधिक से अधिक पहुंचना चाहिए । इस स्वास्थ्य शिविर में वार्ड पार्षद निर्मल पानीग्राही, जिला महामंत्री अनवर खान आईटी सेल प्रदेश महासचिव योगेश पानीग्राही , हरिशंकर सिंह , राजा तिवारी,श्रमिक नेता रामसिंह ठाकुर, मोईन अख्तर भी मौजूद रहकर जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं मिले इसलिए प्रेरित करते रहे।

Share On WhatsApp