अलग-अलग थानाक्षेत्र में जुआ खेलते पकड़ाए जुआरी
रायपुर। जुआ खेलने की सूचना पर अलग-अलग थानाक्षेत्र में पुलिस ने 15 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास नगदी 17 हजार 710 रुपयें एवं ताश की 52 पत्ती जब्त की है।
मिली जानकारी के अनुसार टिकरापारा पुलिस ने जुआ खेलने की सूचना पर मुखबिर द्वारा बताये गए स्थान संतोषीनगर बाजार के पास बिजली खंबा के नीचे घेराबंदी कर जुआ खेलते बीती रात मनोज सोनी 51 वर्ष पिता गोविन्दलाल सोनी एवं अन्य दो जुआरियों को जुआ खेलते पकड़ उनके पास से 11 हजार 250 रुपयें एवं ताश की 52 पत्ती जब्त की है। इसी तरह तिल्दा नेवरा पुलिस ने 8 नवंबर को बुटियातालाब ग्राम टण्डवा भाटापारा के पास रामनंद भतपहरी,ईश्वरलाल व संतराम जांगड़े को जुआ खेलते पाए जाने पर गिरफ्तार कर उनके पास से नगदी 22 सौ रुपयें एवं ताश की 52 पत्ती जब्त की है। वहीं बाजार चौक ग्राम खोलहा के पास जुआ खेलते रविवार को पुलिस ने प्रमोद कुमार धीवर 28 वर्ष एवं अन्य 4 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से नगदी 1175 रुपयें एवं ताश की 52 पत्ती जब्त की है। एवं अभनपुर में जुआ खेलने की सूचना पर ठेलका बांधा व सरकारी अस्पताल के पास से पुलिस ने 7 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से नगदी 3085 रुपयें एवं ताश की 52 पत्ती जब्त की है। इस तरह सभी जुआरियों के पास से कुल 17710 रुपयें एवं ताश की 52 पत्ती जब्त की गई है। पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत कानूनी कार्रवाही की गई है।