छत्तीसगढ़

09-Nov-2020 1:20:39 pm
Posted Date

निर्माणाधीन मकान के बाहर खड़ी दो मोटरसाइकिल में किसी लगा दी आग,अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

रायपुर। निर्माणाधीन मकान के पास खड़ी दो बाईक में किसी ने आग लगाकर जला  देने से करीब 50 हजार रुपयें के नुकशान होने की रिपोर्ट टिकरापारा थाने में दर्ज की गई है। 
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सिंधोरा थाना पलारी बलौदाबाजार निवासी  गेंदलाल यादव 30 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थी मजदूरी का काम करता है। 7 नवंबर को रात्रि 12 बजे अपनीे मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 एमक्यू 0958 एवं साथी की मोटरसाइकिल मेस्ट्रों क्रमांक सीजी 04 एमएफ 3428 को अपने रावतपुरा फेस-2 में निर्माणाधीन मकान के सामने के सामने खड़ी कर सो गए थे। देर रात में अचानक  कुछ फटने का तेज आवाज आने पर बाहर निकलकर देखने पर दोनों बाईक में आग की लपटों में जल रही थी। जिसके बाद प्रार्थी ने अपने साथी के साथ आग बुझाया। किसी अज्ञात व्यक्ति ने बाईक में आग लगाकर जला दिया। जिसके चलते दोनेां गाड़ी बुरी तरह से जलकर क्षतिग्रस्त हो जाने की वजह से 50 हजार रुपयें की करीब नुकशान होने का अनुमान लगाया जा रहा हे। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 435 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज की है। 

Share On WhatsApp