छत्तीसगढ़

09-Nov-2020 1:19:02 pm
Posted Date

पेपर मिल में काम करने के दौरान युवती का दुपट्टा मशीन की बेल्ट में फंसा,घायल

पेपर मिल प्रबंधक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक काम कराने का मामला दर्ज 
रायपुर। पेपर मिल में काम करने के दौरान युवती का दुपट्टा मशीन के पट्टा में फसने की वजह से घायल हो गई। घटना की रिपोर्ट धरसींवा थाने में दर्ज की गई है। 
मिली जानकारी के अनुसार 7 नवंबर को सीजी पेपर मिल धरसींवा तरपोंगी में काम करने के दौरान शाम 7.30 बजे कुमारी पुन्नी बाई 19 वर्ष पिता प्रदीप शर्मा मशीन के पट्टा में दुपट्टा फंस जाने की वजह से प्रार्थिया घायल हो गई। पीडि़ता पेपर मिल में काम करने लिये बैठी हुई थी इसी दौरान अचानक दुपट्टा पीछे  से मशीन की बेल्ट में फंस गया ,जिसके चलते उसके गले में गहरे निशान हो गए व बेहोश हो गई। साथ काम करने वाले  लोगों ने दौड़कर मशीन बंद किया जिसके बाद उसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने पेपर मिल के प्रबंधक के खिलाफ काम कराने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान ना रखना व लापरवाही पूर्वक काम कराने के जुर्म मं धारा 287,337 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है। 

Share On WhatsApp