Posted Date
काराकस। होंडुरास में उष्णकटिबंधीय तूफान एटा के कारण आई बाढ़ से कम से कम 26 लोगों की मौत हुई है। यह जानकारी स्थानीय अखबार ला ट्रिबूना ने अपनी रिपोर्ट में दी है। अखबार में रविवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि 65,900 से ज्यादा लोग संचार सुविधा से दूर हैं, जबकि 27,000 से ज्यादा लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से निकाल कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। अखबार ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि भारी बारिश तथा बाढ़ के कारण कम से कम 26 लोगों की मौत हुई हैं तथा छह लोग लापता हैं। भूस्खलन के कारण 49 घर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं, जबकि 140 इमारतों को काफी क्षति पहुंची हैं। 20 से ज्यादा पुल नष्ट हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि एटा तूफान ने गत सप्ताह के शुरू में होंडुरास में भारी तबाही मचायी थी। इसके कारण यहां लगभग 10.70 लाख लोगों के प्रभावित होने की आशंका है।
Share On WhatsApp