छत्तीसगढ़

08-Nov-2020 3:48:55 pm
Posted Date

दो नकबजनों को गांववाले पकड़कर किये घरघोड़ा पुलिस के हवाले

मोटर सायकल चोरी करने घर घुसे थे दो युवक
न्याय साक्षी/रायगढ़। थाना घरघोड़ा अन्तर्गत ग्राम छोटे गुमडा में दिनांक 07/11/2020 की रात्रि राम प्रसाद भतपहरे के घर आंगन में खड़ी प्लेटिना मोटर सायकल सीजी13जे 9020 को दो युवक चोरी कर ले जा रहे थे। रात्रि चोरों की आवाज सुनकर राम प्रसाद की पत्नी की आंख खुली तो चोरों को हैंडल लॉक मोटर सायकल ढुलाते हुये लेकर जाते देखी और अपने पति को उठाई। उसका पति चोरों को दौड़ाया तो चोर मोटर सायकल छोड़ भागे। कुछ दूरी पर चोरों की बाइक हिरो होण्डा स्पेलेंडर सीजी १३ यूए- 4671 खड़ी किये थी, उसे भी चोर नहीं ले जा पाये। गांववालों के साथ खोजबिन करने पर मोटर सायकल चोरी करने आये दोनों चोर 1- ओम प्रकाश अगरिया पिता तुलसी राम अगरिया 21 साल  2- शशिकांत चिकवा पिता अशोक राम चिकवा 18.2 वर्ष दोनों नवापारा टेण्डा को पकड़े और थाना लाये। घटना के संबंध में आज दिनांक 08.11.2020 को आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 265/2020 धारा 457,380,34,511 आईपीसी पंजीबद्ध कर आरोपियों से घटना में प्रयुक्त बाइक जप्त कर आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है।

 

Share On WhatsApp