छत्तीसगढ़

08-Nov-2020 3:48:36 pm
Posted Date

ट्रक ड्रायवर व हेल्फर से मारपीट कर ट्रक में आगजनी मामले में छठवें आरोपी की गिरफ्तारी

न्याय साक्षी/रायगढ़। थाना घरघोडा अन्तर्गत ग्राम भेन्ड्रा में दिनांक 17.08.20 को 17 वर्षीय बालिका की सड़क दुर्घटना में मृत्यु के बाद कानून अपने हाथ में लेकर ट्रक के ड्रायवर गोकुल बरोले एवं हेल्फर मनोज सारवान को मारपीट कर ट्रक को आग के हवाले करने वाले अज्ञात आरोपियों पर घरघोड़ा पुलिस घटना के संबंध में दर्ज अपराध क्रमांक 204/2020 धारा 147, 148, 149, 307, 435 भादवि दर्ज कर 05 आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण में एक अन्य आरोपी की पहचान हुई है। आरोपी मोहसीन खान उर्फ भुरू शमीम खान उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 02 ब्लॉक कालोनी घरघोड़ा के भी बलवा एवं आगजनी में शामिल होने की जानकारी जांच में हुई। घरघोड़ा पुलिस द्वारा दिनांक 07.11.2020 के रात्रि मोहसीन खान को तलब कर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया, जिस पर उसने अपना गुनाह कबुल किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर आज रिमांड पर भेजा गया है। घरघोड़ा पुलिस द्वारा अपराध में शामिल अन्य लोगों की पतासाजी की जा रही है।

 

Share On WhatsApp