Posted Date
लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने के चलते हुआ हादसा
रायपुर। तेज रफ्तार एक्टीवा चालक अनियंत्रित होकर डिवाडर से टकरा गया। जिसके चलते घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट पर टिकरापारा पुलिस ने जांच के बाद एक्टीवा चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने के जुर्म में अपराध दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार 29 अक्टूबर को संतोषीनगर ओव्हरब्रिज के पास एक्टीवा से जा रहे एक व्यक्ति की सड़क किनारे बने डिवाईडर से टकराजाने की वजह से मौत हो जाने की सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर लाश का पंचनामा कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई थी। जांच में मृतक की शिनाख्ती सुजीत नाथ 25 वर्ष पिता सुशान्त नाथ निवासी देवीदासपुर थाना एगरा जिला पूर्वा मेदनापुर पश्चिम बंगाल के रुप में हुई। वर्तमान में मृतक तेलीबांधा स्थित रेल पटरी के पास रह रहा था। 29 अक्टूबर को रात्रि 9.30 बजे एक्टीवा क्रमांक सीजी 04 सीबी 1060 से संतोषीनगर ओव्हर ब्रिज होकर मृतक अपने घर तेलीबांधा जा रहा था,तभी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने डिवाईडर से टकरा गया। जिसके चलते घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
Share On WhatsApp