Posted Date
रायपुर। जुआ खेलने की सूचना पर पुलिस ने आरंग व धरसींवा क्षेत्र छापामारकर रेड की कार्रवाही के दौरान 10 जुआरियों जुआ खेलते नगदी 58 सौ रुपयें एवं ताश की 52 पत्ती के साथ गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को आरंगक्षेत्र में अलग-अलग दो स्थानों पर जुआ खेलने की सूचना के दौरान रेड की र्कावाही के दौरान ग्राम घूमराभाठा नाला के पास राकेश कुमार कोसले 37 वर्ष पिता स्व.साधूराम कोसले एवं अन्य तीन जुआरियों को जुआ खेलते गिरफ्तार कर उपने पास से नगदी 1920 रुपयें एवं ताश की 52 पत्ती जब्त की है व कृषि उपज मंडी के पास जुआ खेलते जीवनलाल निषाद 22 वर्ष पिता लक्ष्मणलाल निषाद एवं अन्य दो जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास 1620 रुपयें एवं ताश की 52 पत्ती जब्त की है। इसी तरह धरसींवा क्षेत्र में पुलिस ने जुआ खेलने की सूचना पर रेड की कार्रवाही के दौरान छम्मन पाल 20 वर्ष पिता भगत पाल एवं अन्य दो जुआरियों को जुआ खेलते गिरफ्तार कर उनके पास से नगदी 2260 रुपयें जब्त की है। पकड़े गए सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत कानूनी कार्रवाही की गई है।
Share On WhatsApp