आज के मुख्य समाचार

08-Nov-2020 12:49:16 pm
Posted Date

बॉलीवुड के बड़े डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के घर एनसीबी की रेड

ड्रग्स केस
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बालीवुड में ड्रग के प्रयोग को लेकर एक जंग सी छिड़ गई है, जिसमें आए दिन नए-नए चेहरे सामने आ रहे हैं। ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद से बॉलीवुड में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की छापेमारी जारी है। जानकारी मिली है कि फिल्म स्टार्स के बाद अब एनसीबी की टीम ने बॉलीवुड के कई डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के घर पर छापा मारा है, हालांकि एनसीबी की टीम ने किसी भी डायरेक्टर और प्रोड्यूसर का नाम बताने से इंकार कर दिया है।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई में शनिवार की देर रात कई बॉलीवुड डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के घर पर छापा मारा। सूत्रों के मुताबिक कुछ डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के घर से कुछ मात्रा में ड्रग्स बरामद भी की गई है। कल रात से चल रही छापेमारी अभी भी जारी है। इस मामले में एनसीबी की टीम ने जिन ड्रग्स पैडलर को गिरफ्तार किया है उनमें से कई ने बॉलीवुड में ड्रग्स सप्लाई करने की बात कबूली है।  इन ड्रग्स पैडलर के बयान के आधार पर ही एनसीबी की कार्रवाई जारी है।

Share On WhatsApp