व्यापार

08-Nov-2020 12:00:56 pm
Posted Date

दलहन जिन्सों के साथ दालों में गिरावट

इंदौर। मांग सुस्ती के साथ सप्ताहांत दलहन जिन्सों में गिरावट दर्ज की गई। दलहनों के साथ दालों के भाव भी सस्ते हुए। गेहूं में उपलब्धता सीमित रही।
सप्ताहांत दाल मिलों की लिवाली सुस्ती के बीच दलहनो में मंदी दर्ज की गई। कारोबार के प्रथम दिन चना 5150 से 5175 रुपये खुलने के बाद सप्ताहांत 5100 से 5150 रुपये प्रति च्ंिटल होकर बंद हुआ। मूंग 7700 से 8000 रुपये पर खुलने के बाद नीचे में 6000 रुपये बिकी। हालांकि सप्ताहांत इसके भाव 7500 से 7800 रुपये बोले गए। कारोबार के प्रथम दिन जो तुअर 5500 से 6900 रुपये बिकी वह शनिवार को 5500 से 6600 रुपये प्रति च्ंिटल होकर थमी। सोमवार को उड़द 7500 से 7800 के स्तर पर खुलकर इसी स्तर पर थमी। मसूर के 5200 से 5250 रुपये के स्तर पर खुलने के बाद 5150 से 5200 रुपये प्रति च्ंिटल बिकी।
दालों में मांग सुस्ती से नरमी दर्ज की गई। सप्ताहांत चनाए मसूर दाल तथा तुअर दाल सस्ती बिकी। कारोबार के दौरान तुअर की दाल में 500 रुपये प्रति च्ंिटल की गिरावट दर्ज की गई। बीते सप्ताह में चावल तथा पोहा में ग्राहकी सामान्य बनी रही। रवाए मैदा के साथ गेहूं आटा के भाव ऊपर.नीचे हुए। बेसन 3600 रुपये प्रति 50 किलोग्राम बिका।

Share On WhatsApp