व्यापार

08-Nov-2020 12:00:13 pm
Posted Date

विदेशी मुद्रा भंडार 560 अरब डॉलर के पार

मुंबई। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 30 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 18.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 560.71 अरब डॉलर पर पहुँच गया। यह लगातार पांचवां सप्ताह है जब विदेशी मुद्रा भंडार में बढोतरी दर्ज की गयी है। रिजर्व बैंक द्वारा जारी साप्ताहिक आँकड़ों के अनुसार, इससे पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 5.41 अरब डॉलर बढ़कर 560.53 अरब डॉलर हो गया था। इससे पहले 16 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा का भंडार 3.61 अरब डॉलर बढ़कर 555.12 अरब डॉलर, नौ अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 5.87 अरब डॉलर बढ़कर 551.51 अरब डॉलर पर तथा 02 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 3.62 अरब डॉलर बढ़कर 545.64 अरब डॉलर पर रहा था।
केंद्रीय बैंक ने बताया कि 30 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 81.5 करोड़ डॉलर की वृद्धि के साथ 518.33 अरब डॉलर पर पहुँच गया। हालांकि इसके बाद इसके सभी घटकों में गिरावट रही है। स्वर्ण भंडार 60 करोड़ डॉलर घटकर 36.25 अरब डॉलर पर आ गया। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष पास आरक्षित निधि 2.5 करोड़ डॉलर उतरकर 4.63 अरब डॉलर पर और विशेष आहरण अधिकार 60 लाख डॉलर घटकर 1.48 अरब डॉलर पर आ गया।

Share On WhatsApp