छत्तीसगढ़

07-Nov-2020 3:26:40 pm
Posted Date

आंगनबाड़ी केन्द्र में रिक्त विभिन्न पदों की भर्ती के लिये 19 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित

न्याय साक्षी/रायगढ़। एकीकृत बाल विकास परियोजना खरसिया ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत 3 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, 3 सहायिका एवं खरसिया क्षेत्र अंतर्गत एक आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। इच्छुक आवेदिका 19 नवम्बर 2020 शाम 5.30 बजे तक बाल विकास परियोजना कार्यालय खरसिया जिला-रायगढ़ में सीधे जाकर आवेदन जमा कर सकते है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तेलीकोट-1, छोटे जामपाली, टायंग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के एक-एक पद,  आंगनबाड़ी केन्द्र तिउर-1, कुनकुनी-1, मदनपुर विनोबानगर एवं शहरी क्षेत्र में हरिजन मुहल्ला वार्ड क्रमांक 4 में सहायिका का एक-एक पद रिक्त है। इस संबंध में शासन द्वारा निर्धारित परिशिष्ट एक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाने संबंधी सूचना परियोजना कार्यालय खरसिया, जनपद पंचायत खरसिया/ नगरपालिका कार्यालय खरसिया संबंधित ग्राम पंचायत/वार्ड एवं संबंधित ग्राम के आंगनबाड़ी भवन में चस्पा किया गया है। निर्धारित अवधि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जावेगा। इस संंबंध में विस्तृत जानकारी के लिये एकीकृत बाल विकास परियोजना खरसिया में कार्यालयीन समय पर उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

 

Share On WhatsApp