Posted Date
रायपुर। शहर में अपने जनसेवा कार्यो को लेकर पहचाने जाने वाले होम्योपैथी डॉ. उत्कर्ष त्रिवेदी के नए क्लीनिक का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने किया। कोविड—19 के संक्रमण काल में डॉ.त्रिवेदी होम्योपैथी की मुफ्त दवाएं, गरीबों को भोजन के साथ—साथ बीमार लोगों को अस्पताल ले जाने का काम कर रहे थे। यहीं कारण है कि आज शहर में डॉ. उत्कर्ष का नाम किसी से अपरिचित नहीं है। पुरानी बस्ती के लिली चौक स्थित क्लीनिक में पहले भी डॉ. त्रिवेदी कई मरीजों को आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने पर मुफ्त सेवा और दवाइयां उपलब्ध करा चुके है। शुभारंभ के दौरान पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी सहित कई दिग्गज पहुंचे।
Share On WhatsApp