छत्तीसगढ़

07-Nov-2020 1:57:44 pm
Posted Date

अवैध शराब के साथ दो पकड़ाए,24 पौवा देशी मशाला शराब व मोटरसाइकिल जब्त

रायपुर। अवैध शराब के साथ पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 24 पौवा देशी शराब जब्त की है। 
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मोटरसाइकिल पैशन पल्स हिरो क्रमांक सीजी 07 एलपी 6103 में दो लोंगों को अवैध शराब लेकर शराब दुकाल सिलतरा की तरफ से मुरेठी की तरफ जाने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर बजरंगबली मंदिर सिलतरा के सामने मोटरसाइकिल सवार लोगों को रोककर तलाशी लेने पर पीछे बैठे व्यक्ति के पास एक सफेद रंग की थैला में 24 पौवा देशी मशाला शराब कीमत 1920 रुपयें जब्त किया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों ने अपना नाम ध्रुव कुमार श्रीवास 25 वर्ष पिता रामचंद्र श्रीवास ग्राम हसदा बेरला जिला दुर्ग व बलीराम साहु 50 वर्ष पिता आधार साहु निवासी हसदा बेरला बताया। शराब ले जाने के संबंध में कागजात मांगने पर कोई वैध दस्तावेज नही मिलने पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अवैध शराब ले जाने के जुर्म में आबकारी एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाही कर जमानतीय मुचलका पर रिहा कर दिया है।

Share On WhatsApp