Posted Date
रायपुर। राजधानी रायपुर में जल्द ही सिनेमाहॉल, मल्टीप्लेक्स खुल सकता है, इस संबंध में राज्य शासन की ओर से दिशा-निर्देश जारी हो गया है, परंतु अंतिम निर्णय जिला कलेक्टर करेंगे। जिला प्रशासनसे मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर में सिनेमाहॉल, मल्टीप्लेक्स को खोलने संबंधी राज्य शासन का दिशा-निर्देश कलेक्टोरेट पहुंच चुका है। 02 नवंबर को ही राज्य शासन के वाणिज्यिक करर विभााग के अवर सचिव की ओरसे प्रदेश के सभी संभागायुक्त और कलेक्टरों को सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स के संचालन सबंधी आदेश जारी हो चुका है। अब इस संबंध में अंतिम निर्णय जिला प्रशासन को लेना होगा। कलेक्टर ने भी इस संबंध में स्पष्ट किया है कि दिशा-निर्देश प्राप्त हो चुका है, जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा।
Share On WhatsApp